विजली के करेंट की चपेट में आने से बृद्धकी मौत। केकराही

विजली के करेंट की चपेट में आने से बृद्धकी मौत।
केकराही
करमा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में सोमवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई ।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी बनारसी विश्वकर्माउम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र शिवनारायण विश्वकर्मा सोमवार को करीब 11 अपने खेत में मिर्च की सिंचाई कर रहे थे खेत में ही लगे बिजली के पोल के पास में अर्थिंग का तार लगा था जहां करेंट ऊपर से उतर रहा था वही जाकर बैठ गए बैठते ही बनारसी करंट की चपेट में आ गए जिससे बुरी तरह झुलस गए पास में ही उनके लड़के ईश्वर प्रसाद 40 वर्ष पुत्र बनारसी दौड़ कर आए उनको पकड़ा तो उसे भी हाथ मे हल्का सा झटका महसूस हुआ। आनन-फानन में ईश्वर प्रसाद उपचार के लिए जीवन ज्योति हॉस्पिटल पगिया गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हल्की चोट होने के कारण डिस्चार्ज कर दिया गया। वही बनारसी उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र शिवनारायण को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले जाया गया जहां डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने मृत घोषित कर दिया प्रधान प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह ने करमा पुलिस को सूचना दिए जिससे करमा एस आई रूपेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पीएम के लिए मर्चरी जिला अस्पताल भेज दिए। इस घटना से घर में कोहराम मच गया ।बनारसी विश्वकर्मा क्षेत्र के हैंडपंप की मरम्मत करने का काम करते थे जिससे सभी लोगों से चिर परिचित थे यह सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र के लोग सन्न रह गए।

Related posts

Leave a Comment