*उन्नाव*हसनगंज तेज रफ्तार का कहर जारी*
*अज्ञात वाहन की टक्कर से पत्रकार की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत*।
अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पत्रकार की मौके पर मौत और दो लोग घायल
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को हसनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
आवाज –ए–लखनऊ (संवाददाता) महेन्द्र कुमार
उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के कस्बा हसनगंज में स्थित पेट्रोल पंप के सामने बांगरमऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दो बाइको में टक्कर मार दी। जिससे लखनऊ के हाता फकीर मोहम्मद थाना वजीरगंज निवासी शाहनवाज 28 वर्ष पुत्र लल्ला खान के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। व दूसरी बाइक पर सवार चुन्नी पुत्र तेजा उसका भतीजा शीलू पुत्र देवी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हसनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
,,मृतक युवक पेशे से था पत्रकार,,
लखनऊ जनपद के थाना वजीरगंज निवासी मृतक युवक शाहनवाज पेशे से पत्रकार था। उसकी जेब से प्रेस कार्ड भी मिला है।
इस सम्बंध में इस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। गंभीर रूप से 2 लोग घायल हैं जिन्हें डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।