*अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की नशीली दवाओं के कारोबार करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह का खुलासा-*

*अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की नशीली दवाओं के कारोबार करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह का खुलासा-*

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

खबर जनपद गोण्डा से है जहा मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा जनपद समस्त क्षेत्राधिकारीगण/ समस्त थाना प्रभारियों व साइबर/सर्विलांस सेल को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा के निर्देशन में अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में जनपदीय साइबर/सर्विलांस सेल व कोतवाली नगर पुलिस को नशीली गोलियों के अन्तर्राष्ट्रीय साइबर अपराधियों के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर गोण्डा लखनऊ रोड स्थित महिन्द्रा एजेन्सी के पास रात्रि करीब हुण्डई वरना कार से अब्दुल हादी, अब्दुल बारी, विशाल श्रीवास्तव को नशीली गोलियों का लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार करते गिरफ्तार किया गया, जिसमें अब्दुल हादी के पास से नशीली गोलियों का जखीरा बरामद हुआ जिसे उसके द्वारा बतौर सैम्पल अपने पास रखकर उनकी फोटो अपने ग्राहकों को भेजता था। अब्दुल हादी के पकड़े जाने से नशीली गोलियों के अन्तर्राष्ट्रीय साइबर रैकेट की कार्य प्रणाली व अन्य कई जानकारी प्रकाश में आयी है जिसके सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा के निर्देशानुसार अग्रिम प्रभावी कार्यवाही हेतु प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment