गोलागोकर्णनाथ उप चुनाव को लेकर फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक ने दल बल के साथ थाना क्षेत्र में किया पैदल रुट मार्च। क्षेत्र में दिख रहा कानून का राज।
फूलबेहड़ खीरी
थाना फूलबेहड़ के तेजतर्रार ईमानदार प्रभारी निरीक्षक बलवन्त साही ने अर्द्ध सैनिक बलों, अपने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में किया पैदल रुट मार्च। आपको बता दे कि। कोतवाली फूलबेहड़ क्षेत्र के लगभग दस गांव गोला विधानसभा में पड़ने की वजह से क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज प्रभारी निरीक्षक थाना फूलबेहड़ बलवन्त साही ने भारी पुलिस बल व अर्द्ध सैनिक बलों के साथ किया रुट मार्च।