लेखपाल पर लगा सरकारी भूमि में लगे पेंड़ को कटवाकर बिक्री करने का आरोप
उपजिलाधिकारी से हुई शिकायत,दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की हुई मांग।
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विकास खंड कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम कलवारी के मजरा पूरे दीक्षित निवासी रामदेव ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि हल्का लेखपाल ने एक और लेखपाल के साथ मिलीभगत करके सड़क व तालाब की भूमि पर लगे गूलर के तीन, चिलबिल के एक व बेशकीमती शीशम के एक पेंड़ को अवैध तरीके से कटवाकर बिक्री कर दिया है। रामदेव ने मामले की जांच करा कर पेंड़ के मूल्य की धनराशि सरकारी खजाने में जमा करवाते हुये दोषी लेखपाल के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। संबंधित राजस्व निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार को जांच करके दोषी पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।