उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के थाना पुवायां व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम को मिली द्वारा नकली देशी शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह के खुलासे,03 शातिर शराब तस्करो की गिरफ्तारी व 246 नकली शराब के पव्वे, 15 ली0 नकली शराब, खाली पौव्वे, मोटरसाइकिल आदि बरामदगी के संबंध में श्री संजीव कुमार बाजपेई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय की बाइट । जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़