सालों बाद लग रही इंटरलॉकिंग मे भ्रस्टाचार का बोलबाला।

सालों बाद लग रही इंटरलॉकिंग मे भ्रस्टाचार का बोलबाला।

संवाददाता सुमन राय

मिहींपुरवा( मोतीपुर) / बहराइच

ग्राम सभा चफरिया ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा मनमौजी काम क्योंकि संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान।

पिछले कई सालों से ग्रामसभा चफरिया में भ्रष्टाचार का बोलबाला।

ग्राम सभा में जितने भी काम हुए हैं या तो ठेके से कराए गए या ग्राम प्रधान के निजी लोगों द्वारा।ग्राम सभा चफरिया में लाखों की लागत से बनी पुलिया, नालियां, इंटरलॉकिंग,आदि कामों की जांच की जाए तो भ्रष्टाचार की पोल खुलने में टाइम नहीं लगेगा जिसे खुली आंखों से भी देखा जा सकता है परंतु ग्राम प्रधान के खिलाफ आज तक किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई,जबकि कई बार ग्राम प्रधान के भृष्टाचार की खबरे प्रकाशित हुई है जिसका नतीजा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने है।जिससे अभी भी ग्राम प्रधान द्वारा निसंकोच होकर अफरा तफरी व मानक विहीन तरीके से कराया जा रहा इंटरलाॅकिंग का निर्माण कार्य।आजादी के समय मे बने पंचायत भवन के खडंजे को बनाया जा रहा है रोड़ा जो भूसी की तरह पीस जाता है इतनी घटिया किस्म का है खडंजा साथ मे जो बालू डाली जा रही है उसमे न तो मौरंग मिलाया जा रहा है न ही सीमेंट साथ ही जो नालिया मरम्मत की जा रही है इन नलियों का जबसे निर्माण हुआ है तब से अब तक ढक्कन नही लगवाए गए है इसी नालियों मे कही कही पर दो चार ईट जोड़ी जा रही है ओ भी सिर्फ बालू के साथ बहुत ही नाम मात्र की सीमेंट डाल कर।जनता के धन का बंदर बाट किया जा रहा है जब क्षेत्रीय पत्रकार खबर प्रकाशित करे तो ग्राम प्रधान अजीज अहमद आग बबूला हो जाते है जिसका अभिप्राय है क्षेत्रीय संबंधित अधिकारी द्वारा मामले का संज्ञान न लेना है।जो ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान के साथ चलने वाले ठेकेदारी करने वाले,जी हुजूरी करने वाले,फर्जी मनरेगा का पेमेंट पाने वाले लोगो के दम पर अपनी मनमानी चला रहे ग्राम प्रधान चफरिया के कार्यो की जाच होना जरूरी है नहीं तो ऐसे ही मानक विहीन और भ्रष्टाचार युक्त काम होते रहेंगे जनता का धन सरकार का धन कुछ लोगों की प्रॉपर्टी ही बनायेगा और उन्ही तक ही सीमित रह जायेगा।

Related posts

Leave a Comment