माध्यमिक खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

माध्यमिक खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
जयप्रकाश वर्मा
करमा,सोनभद्र।
करमा ब्लाक की खंड स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता मां विंध्यवासिनी इण्टर कालेज करकी माइनर के प्रांगण में तय कार्यक्रम के अनुरूप सुबह 10 बजे शुरू हुई ।जिसमें दर्जनों विद्यालयों के बालक व बालिकाएं प्रतिभाग किए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के पूर्व प्रबन्धक कृपा शंकर मौर्य व सर्व जीत सिंह मौर्य ,कोषाध्यक्ष रामसजीवन मौर्य, प्रधानाचार्य सरोज कुमार के द्वारा सयुक्त रूप से विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष कृपा शंकर मौर्य द्वारा खेल ध्वजारोहण किया गया l बालिकाओं के द्वारा आए हुए अतिथियों के स्वागत व सम्मान के लिए स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खेल उद्घाटन 800मीटर रेश सीनियर बालक वर्ग को अध्यक्ष/प्रबन्धक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 800 मीटर बालक वर्ग में रितेश यादव मा विंध्यवासिनी कालेज प्रथम, दीपक कुमार बद्री नारायण चोपन द्वतीय, राहुल मौर्य तृतीय स्थान प्राप्त किया,800 मीटर बालक वर्ग में अंजू मौर्य प्रथम हंस वाहिनी कसया, नीलम बद्रीनारायण चोपन, साधना मा विंध्यवासिनी पांपी,800 मीटर जूनियर वर्ग में बालक जितेन्द्र यादव प्रथम, विजेन्द्र द्वतीय मा विंध्यवासिनी पांपी,पंकज कुमार हंस वाहिनी कसया।800 जूनियर बालिका वर्ग में अर्चना मा विंध्यवासिनी पांपी प्रथम, खुशी सन्त जेवियर्स राबर्ट्सगंज द्वतीय, पूनम यादव हंस वाहिनी कसयातृतीय स्थान।100 मीटर सीनियर वर्ग सोनू भारती प्रथम हंस वाहिनी कसया, जहीर शारदा पब्लिक स्कूल द्वतीय,हिमांशु तृतीय एम वी आई सी राबर्ट्सगंज।100 मीटर बालिका वर्ग में प्रीति एम वी आई सी प्रथम, नन्दनी शुक्ला द्वतीय जी जी आई सी ,अंजू तृतीय हंस वाहिनी कसया ।100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में आंशिक गुप्ता सन्त प्रथम जेवियर्स राबर्ट्सगंज, शिजल सिंह द्वतीय जी जी आई सी ,अंजली तृतीय एम वी वी आई सी ,1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग संकेत तिवारी जय ज्योति कालेज चुर्क प्रथम, मिथुन हंस वाहिनी कसया द्वतीय, मो0 खालिक मा विंध्यवासिनी पांपी तृतीय।1500 मीटर बालिका वर्ग में अंजू प्रथम हंस वासिनी कसया, अर्चना द्वतीय मां विंध्यवासिनी पांपी रही इस मौके पर उपस्थित उमाकांत मिश्र प्रधानाचार्य, गुलाब राय, पूजा सिंह प्रधानाचार्य जी आई सी राबर्ट्सगंज, जगदब्बा प्रसाद, सरोज कुमार प्रधानाचार्य, वीरेन्द्र यादव ,राजेश कुमार, मुस्तकीम अहमद, ग्राम प्रधान नागेंदर मौर्य, शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मुबारक व अरूण पति तिवारी के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम का समापन ऋतिका दुबे माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा वाराणसी निर्वाचन खण्ड व उमाकांत मिश्र प्रधानाचार्य व माध्यमिक बित्त विहीन शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सोनभद्र के द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment