पुलिस ने गौ तस्कर अकबर बंजारा की 18 करोड की लगभग 54 बीघा जमीन की कुर्की

पुलिस ने गौ तस्कर अकबर बंजारा की 18 करोड की लगभग 54 बीघा जमीन की कुर्की

बहसूमा। गौ तस्कर अकबर बंजारा की झुनझुनी मार्ग पर 18 करोड की लगभग 54 बीघा जमीन की कुर्की की कार्रवाई की गई। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर बोर्ड लगाकर संपत्ति कुर्क कर ली। इस मौके पर सीओ मवाना आशीष शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने संपत्ति मैं बोर्ड लगाकर संपत्ति को कुर्क कर ली गई। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि गौ तस्कर अकबर बंजारा पुत्र पीरु निवासी कस्बा फलावदा गौतस्कर था। जिसमें उसने लगभग 18 करोड रुपए की 54 बीघे जमीन जिसमें आम का बाग स्थापित है। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर लगभग 8 खतरों की 54 बीघे जमीन जिसकी कीमत 18 करोड़ है। उनके आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई। गौतस्कर अकबर बंजारा की जिस-जिस जगह पर संपत्ति है। सभी को कुर्की जा रही है। इस मौके पर सीओ मवाना आशीष शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है इस मौके पर मुख्य रूप से लेखपाल प्रवीण कुमार, हेडकांस्टेबल संतोष यादव, लाखन सिंह, नौशाद अली, जुबेर अहमद, राजीव मलिक, महिला कांस्टेबल दीक्षा, होमगार्ड मुकेश शर्मा आदि शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment