लखनऊ के सुजान पुरा के आगे भीम नगर जानता गर्ल्स इंटर कालेज,के सामने ,,,,,,,,उत्तर प्रदेश सरकार में जहां एक तरफ योगी सरकार घर घर बिजली घर घर पानी पहुंचाने की योजना को अहम भूमिका के रूप में काम कर रही है वही वही साल के सबसे बड़े महापर्व दीपावली के मौके पर भीमनगर छोटा बड़ा जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज के दोनों रास्तों को अमृत योजना में सीवर लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों की मरम्मत 1 महीने से बाधित पड़ी हुई है जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को एवं क्षेत्रवासियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है इस सूचना को जब हम अपने क्षेत्रीय पार्षद सुधीर मिश्रा से अवगत कराया तो उन्होंने यह जल निगम निगम का कार्य बताया और उन्होंने कहा इस काम को वही पूर्ण करेंगेइस काम में पानी की बर्बादी हो रही है और क्षेत्रवासियों को पूर्ण रूप से पानी नहीं पहुंच पा रहा है किस पानी की वजह से सड़क बैठी जा रही है वही जेई श्री कांत गुप्ता का एस सी एन सचिव सिंह यादव ,का भी यही कहना है के जल्द ही इस कार्य को खत्म करके लोगों की समितियां खत्म हो जाएगी पर ये बात काफी दिनों ये लोग बोल रहे हैं वही लोगो का कहना है के यदि कोई भी घरमे मरीज को ले जाना हो तो नहीं ले जि सकते हैं पूरा रास्ता बन्द करके रक्खा है वही यदि यहा के पीड़ित लोग कुछ कहते हैं तो उनको बोला जाता है कुछ नहीं होगा कही जाओ,,,,, लखनऊ से,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,नबी अहमद की रिपोर्ट,,,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज,,,,,, आरिफ़,,,,,,
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...