तसब्बर भईया और उनकी बहन आशिया खान आज भाई दूज त्यौहार मना कर देश में सर्व धर्म समभाव की एक अलख दिखा रहे है यह उदाहरण है उनके लिए जो धर्म और जाति के आधार पर एक दुसरे को अपने से अलग करने का काम करते हैं भाई दूज त्यौहार ही दुनिया के सभी प्रसिद्ध त्योहारों में सबसे महान त्योहार है इसको मुस्लिम और हिंदू सभी भाई को मनाना चाहिए मनाना चाहिए इसमें मुस्लिम धर्म के लोग ही कहते हैं कि यह हिंदू त्यौहार है और मुस्लिम को नहीं मनाना चाहिए मैं उनके ऊपर यह कहना चाहता हूं कि भाई त्यौहार तो लोगों के दिलों से जुड़े होने चाहिए धर्म और जात से नहीं हमारी संस्कृति है सनातनी संस्कृति है इसमें हमारे पूर्वजों ने हमें हिंदू और मुस्लिम सभी धर्मों को एक साथ चलने की शिक्षा दी है और हमारे सिर से शिक्षण संस्थानों में मैं भी शिक्षा का प्रारंभ में सरस्वती देवी से ही किया जाता है जिनकी प्रार्थना करने के बाद ही सारी शिक्षाएं से प्रारंभ होती हैं वैसे ही हम भी यह कहना चाहते हैं कि सभी धर्म और सभी जातियां एक हैं और हर त्यौहार में हर एक धर्म को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए इसी के लिए मैं आज यह त्यौहार मना करके उन सभी को कहना चाहता हूं जो लोग धर्म के नाम पर हम एक दूसरे को बांटने का काम करना चाहते हैं मैं उनको समझाना चाहता हूं कि भाई त्यौहार ऐसे त्यौहार हैं कि जिन पर हम सभी धर्मों को मिलकर के मनाना चाहिए और मैंने वही काम किया इसको दिक्कत या तकलीफ है वह मुझ पर कहे मैं हर त्यौहार को मनाता हूं और अपनी संस्कृति को ना भूल कर के मैं आने वाले समय में भी हर त्यौहार हर हर पर्व हमेशा एक साथ और मिलजुल कर ऐसे ही मनाता रहूंगा
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...