बिना परमिशन के भैंसा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित, हुई मारपीट
बहसूमा। क्षेत्र के गांव समसपुर व रहमापुर मवाना मार्ग पर बिना परमिशन के भैसा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। भैंसा दौड़ प्रतियोगिता में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति ने थाना पर पांच लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि समसपुर से रहमापुर तक बिना परमिशन के भैंसा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें जिला हापुड़ क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर बाबूगढ़ छावनी निवासी अमित कुमार पुत्र अजब सिंह अपनी भैंसा बुग्गी लेकर दौड़ प्रतियोगिता में गया था। लेकिन इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव झुनझुनी निवासी विशेष पुत्र रामधन, मोनू पुत्र जयकरण एवं सदारणपुर थाना इंचोली निवासी कल्लू पुत्र राजवीर एवं गांव खेड़की थाना मवाना निवासी आकाश पुत्र कैलाश, संजीत पुत्र इकबाल ने उसको लाठी-डंडों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर आ गए। जिन्हें देखकर वह भाग खड़े हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की डॉक्टरी परीक्षण कराया। उसके बाद उक्त पांच लोगों के खिलाफ थाना पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि अमित कुमार की दी गई तहरीर पर उक्त पांच और लोगों के खिलाफ मारपीट करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। सड़कों पर दिनदहाड़े भैंसा बुग्गी प्रतियोगिता हो रही है लेकिन पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। लेकिन पुलिस प्रशासन कहां रहता है जो इतनी बड़ी घटना का पता ही नहीं चलता भैंसा बुग्गी मालिक सरेआम नियमों को तोड़कर मुख्य मार्ग पर भैंसा बुग्गी दौड़ा रहे हैं।