जितेंद्र राठी ने बहसूमा कस्बे में 5100 दिपक व5100 केलेंडर वितरित किए
बहसूमा। दीपावली के शुभ अवसर पर बहसूमा कस्बे से चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार जितेंद्र राठी ने राठी परिवार के साथ मिलकर बहसूमा कस्बे में रहने कस्बावासियों के साथ दीपावली पर्व मनाया और उन्हें अपने हाथों से दीपक व केलेंडर देकर पर्व को खास बना दिया। जितेंद्र राठी जैसे ही कस्बावासियों के बीच पहुंचे तो कस्बावासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके चेहरों पर खिलखिलाती मुस्कान सभी के मस्तिष्क को खुश कर दे रही थी। जितेंद्र राठी ने खुद अपने हाथों से कस्बावासियों को दीपक व कैलेंडर वितरण किया। इसके बाद उन्ही के हाथों से खुद भी मिठाइयां खाई कस्बावासियों को अचानक मिला यह अपनापन उनके चेहरे की मुस्कान से झलक रहा था कस्बावासियों के सामने अतिथियों का आना तो बना ही रहता था लेकिन वह दीपावली उनके लिए इतनी खास होगी इसका अंदाजा शायद उन्हें नहीं था। जितेंद्र राठी का कहना है कि वह एक छोटा सा प्रयास था जिसने इन कस्बावासियों की दिवाली रोशन कर दी और कुछ देर के लिए ही सही लेकिन अपनेपन का एहसास करा दिया और सभी लोगों को एक खास संदेश भी दिया कि दीपावली का त्यौहार गरीब और असहाय बच्चों से साथ मिलकर प्रेम से मनाएं ।उनकी खुशियों में शामिल हो और उनके साथ अपनी खुशियां बांटे। बहसूमा कस्बे से चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार जितेंद्र राठी ने राठी परिवार के साथ मिलकर कस्बे में 5100 सौ दीपक व 5100 सौ कैलेंडर का वितरण किया।जितेंद्र राठी के इस कार्यक्रम से हर तरफ कस्बे में जितेंद्र राठी की प्रशंसा हो रही है।