सोनभद्र

सोनभद्र
जे एस पी महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
आज जेएसपी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के बी ए विभाग के प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर और इन्द्र प्रताप बी टी सी कालेज के प्रथम सेमेस्टर व पारस सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 10 टोली ने भाग लिया जिसमें टोली नम्बर 2 मोर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें सोनी पटेल, साक्षी गुप्ता शिवांगी पटेल, नेहा मौर्या, अनुपमा मौर्या रीना, और टोली 5 कोयल दितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें रविकुमार, जयोति शालू, अंकिता , व टोली नम्बर4 कबूतर तृतीय स्थान रहा जिसमे प्रदीप कुमार, रेनू कुमारी, अनामिका,वन्दना, ब्रिजेश, जयोति मौर्या, निर्णायक महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ रतन लाल सिंह , ममता सिह, प्रवक्ता, लक्ष्मी रमण पाठक प्रवक्ता , जीएम सिंह अधीक्षक इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज, अभिमन्यु सिंह अधीक्षक जेएसपी महाविद्यालय, काउंसलर जय प्रकाश वर्मा, दिलीप पटेल प्राचार्य सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई, सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी, दिलीप, मधु सुदन अजीत कुमार मौर्य, राजमन प्रसाद, जावेद, शिबू, सुजीत, अरीबा नाजिया, खुश्बू सलमा, सबीना, सारिका पटेल,आरती, पुष्पांजलि, अर्चना, संजू, अनिशा, सुनीता,कबिता,सहित चारो संस्थान के अध्यापक कर्मचारी छात्र और छात्राएं प्रीतम , अमरजीत गुप्ता, रवि, बृजेश, नसीबा ,खुशनुमा ,ट्विंकल, तराना, उपस्थित रहे उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment