पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहा अवैध मिट्टी खनन चढ़ा खनन विभाग के हत्थे।

पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहा अवैध मिट्टी खनन चढ़ा खनन विभाग के हत्थे।

 

खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते बगैर नंबर टैक्टर ट्राली को पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द।

ताहिर खान

 

टडियावा हरदोई। थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस मिट्टी के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगा पा रही है।यहां दिन के उजाले तथा रात के अंधेरे में यह व्यापार बड़े स्तर पर प्रतिदिन फल फूल रहा है। टडियावा कस्बे सहिय थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध मिट्टी खनन के मामले में जिला व तहसील प्रशासन शख्त रवैया अपनाए हुए हैं।इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह सूचना पाकर मौके पर खनन विभाग की टीम ने क्षेत्र में अचानक धावा बोल दिया, इस दौरान खनन विभाग की टीम ने कस्बा टड़ियावां से अवैध मिट्टी खनन करते बगैर नंबर के टैक्टर ट्राली को पकड़ कर कार्यवाही करते हुए थाना टड़ियावां पुलिस के सुपुर्द किया हैं।

आपको बताते चले टडियावाँ थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी राजदेव मिश्रा व उनकी पुलिस टीम की शिथिलता के चलते यहां इलाके में बड़े स्तर पर बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टर ट्राली दौड़ रहे जो ट्रैक्टर कहीं ना आम नागरिकों की जान के दुश्मन बने हैं, इसका कोई अंदेशा नहीं, मिट्टी का कारोबार कस्बे से लगाकर थाना क्षेत्र में लगातार चल रहा है। एक बार फिर से सत्ता में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में तो दिख रहे हैं वह अवैध कारोबार अवैध वसूली पर अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ कड़े शब्दों में निर्देश भी दे रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति ही करते नजर आ रहे थे। विभिन्न क्षेत्रों में जेसीबी से लगातार मिट्टी की खुदाई हो रही है तथा ट्रैक्टरों से ढुलाई हो रही है। यहां इलाके में मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पहले यह कार्य रात के अंधेरे में होता था अब यह कार्य दिन के उजाले में हो रहा है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्र ढूलमूल जवाब देते हुए कहा कि मामला उनकी जानकारी में नही है जबकि खनन विभाग की टीम ने अवैध मिट्टी खनन की बिना नम्बर की एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टड़ियावां पुलिस के सुपुत्र किया है।

Related posts

Leave a Comment