मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़, चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल व कटी हुई मोटरसाईकिलों के कलपुर्जे बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार-*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में वाहन चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर मोटरसाईकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों-01. जयप्रकाश शुक्ला, 02. धर्मेन्द्र दुबे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल व कटी हुई मोटरसाईकिलों के कलपुर्जे बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिलों के बारें मे कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा जिला महिला अस्पताल गेट के सामने से स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल, अग्रवाल मेडिकल स्टोर के सामने से होण्डा साइन मोटरसाईकिल, महरानीगंज से पैशन प्रो मोटर साईकिल अग्रसेन चैराहे से टी0वी0एस0 अपाचे मोटरसाईकिल व अन्य जगहो से मोटरसाईकिल चोरी करने की बात बतायी गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है गिरोह के सदस्यों द्वारा नाबालिग बच्चों से मोटरसाईकिलों को चोरी करवाकर उनकी नम्बर प्लेटों व चेचिसों को बदल देते थे तथा गाड़ियों को काट कर उनकी विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगवाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों से वाहन चोरी करते हुए बालअपचारी की वीडियो/फुटेज प्राप्त हुई, जिसकी तलाश कर उससे पूछताछ से अन्य अभियुक्तों की जानकारी कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १३ मोटर साइकिल बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।