*अव्यवस्थाओं से जूझ रहा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज*

*अव्यवस्थाओं से जूझ रहा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज*

टोडरपुर हरदोई

विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जो कि आज खंडार अवस्था में है इस विद्यालय में लगभग 342 से अधिक छात्राओं के बीच स्कूल की दुर्गत के कारण छात्राएं परेशान हैं विद्यालय में चारो तरफ व विद्यालय के अन्दर जल भराव बना रहता है जिनकी कोई व्यवस्था नहीं है बरसों से खराब पड़ा है पानी की टंकी बनी तो है पर पानी सप्लाई नही है जिसकी कई वर्षों से बाउंड्री टूटी है और ना ही कोई विद्यालय परिसर की पुताई हुई है चारों तरफ से गंदगी का अंबार लगा है बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं कोई साफ सफाई नहीं है गन्दगी युक्त सौचालय के अन्दर बिजली के खुले तार लगे है जब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऐसी स्थित है तो यहां की छात्राओं पर क्या गुजर रही होगी जिस विद्यालय में हरे भरे वृक्षों का होना फुलवारी से बगीचा बना होना ,खेल मैदान होना ऐसी कोई व्यवस्था ना होने के कारण विद्यालय अधूरा पड़ा है यहां के अध्यापकों की कमी होने के कारण शिक्षा अधूरी है जब 348 छात्राओं के बीच तीन अध्यापक होगे तो विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं का भविष्य उज्जवल कैसे होगा दूर-दूर से आने वाली छात्राएं असुरक्षित हैं विद्यालय की बिल्डिंग जर जर हालत बनी है के अंदर विषैले जीव जंतु रहते हैं बाउण्ड्री ना होने के कारण आवारा पशू अन्दर आ जाते है इनसे कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है छात्राओं का उज्वल भविष्य अन्धकार मय हो जाऐगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा जिसका कोई प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है

Related posts

Leave a Comment