*प्रसव पीड़िता महिला ने अस्पताल की डॉक्टर पर लगाया गम्भीर आरोप*

*प्रसव पीड़िता महिला ने अस्पताल की डॉक्टर पर लगाया गम्भीर आरोप*

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

गोण्डा।नीतू पत्नी अमरदीप पांडेय लौव्वा टेपरा भालू पांडे पुरवा गोंडा ने 15 अक्टूबर को जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी को एक पत्र लिखा, है जिसमें प्रसव पीड़िता नीतू पत्नी अमरदीप पांडे ने बताया कि 12 सितंबर 2022 को प्रसव पीडा के दौरान जिला महिला चिकित्सालय गोंडा में आई थी वहां उनकी मुलाकात डॉक्टर एस कुमार हुई प्रसव पीड़िता ने बताया कि महिला डॉक्टर से मेरी खुशी नही रहा कि कम पैसों में मेरा इलाज हो जाएगा लेकिन उसकी उम्मीद तब टूट गई जब डॉ एस कुमार ने कहा यदि जच्चा व बच्चा दोनों बचाना है तो यहां इलाज करने के बजाय जीवनदीप अस्पताल में भर्ती हो जाओ मैं वहीं पर तुम्हारा ऑपरेशन करूंगी वर्ना मां और बच्चा दोनों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा मर्जी तुम्हारी है यह सुनकर प्रसव पीड़िता व उसके परिजन हैरान रहे गए और कोई विकल्प न मिलने कारण जाकर जीवनदीप अस्पताल में भर्ती हो गए। जहां डॉ0 एस कुमार प्रसव पीड़िता का ऑपरेशन किया तथा पैसा जमा कराने के लिए कहने लगी प्रसव पीड़िता के घर वाले कर्जा लेकर 20800 जीवनदीप अस्पताल में जमा कराने के बाद एस कुमार ने प्रसव पीड़िता को छुट्टी दीं प्रसव पीड़िता का कहना हैं मेहनत मजदूरी करके अपना कर्जा उतार लूंगी ऐसे डॉक्टरों पर कार्यवाही हो होनी चाहिए जिससे अन्य महिलाओं के साथ ऐसी घटना न हो सके।

Related posts

Leave a Comment