हरदोई/घर में निकला शिवलिंग, देखने को लोगों का लगा हजूम,

हरदोई/घर में निकला शिवलिंग, देखने को लोगों का लगा हजूम,

ताहिर खान

उत्‍तर प्रदेश के जनपद हरदोई के हरियावां ब्लॉक के गांव बरमहौला में आज दोपहर लगभग 11 बजे एक घर के आंगन में सफेद कुछ उभरा हुआ दिखाई दिया तो घर के ही लोगो ने समझा कि बारिश में धरती के फूल होगे तो जब देखा तो खुदाई में शिवलिंग निकली ।
शिवलिंग निकलने से देखने वालों का हुजूम लगा हुआ है। लोग यहां पर मंदिर बनवाने की बात कर रहे हैं।
/कोतवाली पिहानी क्षेत्र के गांव बरमहौला में दोपहर 11 बजे एक घर में खुदाई में शिवलिंग निकलने से देखने वालों का हुजूम लगा हुआ है। लोग यहां पर मंदिर बनवाने की बात कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment