दहेज हत्या में वांछित चल रहे महिला समेत दो गिरफ्तार भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में दिनांक 14,10,2022 को इटियाथोक पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित चल रहे महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे के नेतृत्व में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 410/22 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.फिरोज पुत्र अब्दुल कादिर 2.रसिदना पत्नी अब्दुल कादिर निवासीगण रैगाँव थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को दहेज हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. फिरोज खान पुत्र अब्दुल कादिर
2. श्रीमती रसिदना पत्नी अब्दुल कादिर निवासीगण रैगाँव थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 410/22 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा
गिरफ्तारकर्ता टीम
1. उ0नि0 श्री धर्मराज शर्मा
2. कां0 हरिओम मद्धेशिया
3. म0हे0कां0 अंजू सिंह
4.म0कां0 किरन भारती