गैर जमानतीय महिला गिरफ्तार भेजा न्यायालय
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के आदेश के अनुपालन मे व अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में दिनांक 14,10,2022 को इटियाथोक पुलिस को खास सफलता हाथ लगी प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे के कुशल नेतृत्व में अभियान के तहत कार्यवाही के अन्तर्गत गैर जमानतीय वारण्ट (NBW) की तामीला हेतु पुलिस फोर्स थाना क्षेत्र में वारण्टी के तलाश में मामूर थे। अभियुक्ता घर पर मौजूद मिले कारण गिरफ्तारी NBW दिखाकर नियमानुसार गिरफ्तार कर मुताबिक आदेश मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. श्रीमती फूलमती पत्नी रामकरन निवासी ग्राम खटिकन पुरवा टोला भुड़कुड़ा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता टीम
1. उ0नि0 श्री भगवान राव
2.हे0कां0 राकेश प्रजापति
3. कां0 अखिलेश
4. कां0 अवनीश
5. म0कां0 सुष्मितासेन गौतम