Slug – करवा चौथ की खुशी में जेल में बन्द महिलाओं ने किया डांडिया डांस
Anchor – यूपी की शाहजहांपुर जिला कारागार में किया गया डांडिया डांस का आयोजन। जेल में बंद महिला बंदियों ने करवा चौथ की खुशी में जेल के अंदर जमकर डांडिया डांस किया । जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि जिस तरह से महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने घरों में धूमधाम से मनाती हैं ठीक उसी तरह से करवा चौथ के व्रत को जेल में बंद महिलाएं भी इस वर्ष धूमधाम से मनाएंगी इसके लिए समाज सेवी संस्था के द्वारा जेल में बंद महिला बंदियों को करवा चौथ के व्रत पर सजने और सवरने के लिए श्रंगार की वस्तुएं बांटी गईं । शाहजहांपुर जिला कारागार के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि करवा चौथ की पूर्व संध्या पर जेल में बंद महिला बंदियों ने करवा चौथ व्रत की खुशियां मनाते हुए सामूहिक रूप से डांडिया नृत्य किया। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर जेल में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि जेल में बंद महिला बंदियों ने डांडिया नृत्य किया हो।
Byte – मिजाजी लाल , जेल अधीक्षक शाहजहांपुर
जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़