दोनों पुलिसकर्मियों का विवादों से रहा है गहरा नाता
पांच वर्षों से एक ही हल्का में तैनात हैं सिपाही सुजीत यादव
खबर प्रकाशित होने के बाद माननीय का करीबी बताकर लोगों से कार्रवाई ना होने की कहता है बात
गोंडा कई वर्षों से थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों का एसपी आकाश तोमर ने बड़ा फेरबदल कर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का पूरा प्रयास किए हैं लेकिन कुछ ऐसे पुलिसकर्मी है जो पांच वर्षों से अधिक समय से थाने पर तैनात हैं। और उनके ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगातार लगते रहते है।और मामला पड़ने पर माननीय के दरबार पहुंचकर आप बीती सुना देते हैं तो माननीय के रहमों करम से बच जाते हैं वहीं जानकार बताते हैं कि थाना धानेपुर के हल्का नंबर चार के बाबागंज में पाच वर्षों से एक ही हल्का में सुजीत यादव नामक सिपाही थाना अध्यक्ष के रहमों करम से टिका हुए हैं सिपाही सुजीत यादव का विवादों से काफी गहरा नाता रहा है और उनके ऊपर पांच वर्षों में हल्का के पीड़ितों द्वारा सिपाही के ऊपर अनेकों प्रकार के आरोप लग चुके हैं रेतवागाडा की रहने वाली पीड़ित महिला सुनीता पत्नी शैलेश ने अपर पुलिस अधीक्षक को दिनांक 04,10,2022,प्रार्थना पत्र देकर हल्का सिपाही सुजीत यादव व दरोगा राजेश कुमार दुबे के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए पैसा मांगने सहित गाली गुप्ता देने का गंभीर आरोप लगाया है। जिसकी जांच सीओ सदर द्वारा की जा रही है पीड़ित महिला ने यहां तक बताया कि अगर हम को न्याय नहीं मिलेगा तो हम मुख्यमंत्री के यहां पहुंचकर सिपाही सुजीत यादव व दरोगा राजेश कुमार दुबे के खिलाफ पत्र देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।अब देखना यह होगा की लगातार पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के कार्रवाई से वंचित रह गए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होती है या नहीं।