देवेन्द्र कुमार स्पेशल रिपोर्टर लखीमपुर खीरी 

देवेन्द्र कुमार स्पेशल रिपोर्टर लखीमपुर खीरी

 

बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत पल्हापुर ग्राम अहमदाबाद ग्रन्ट लखीमपुर खीरी

 

में बने प्राथमिक विद्यालय जिसमें कोई व्यवस्था ना होने के कारण स्कूल की स्थिति इतनी खराब है कि आप देख सकते हैं जो शौचालय बना हुआ है वह इतना टूटा हुआ है कि यहां के बच्चे जो पढ़ने आते हैं अगर जो उनको शौचालय की आवश्यकता पड़े तो वह बाहर खेतों में जाएं और यहां पर उनमें ताला पड़ा रहता है स्कूल की स्थिति इतनी खराब है कि इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही यहां पर जो रसोईया घर बना हुआ है वह भी धुयें से इतना काला हो गया है कि उससे तो अच्छा गांव के रसोईया होते हैं इस स्कूल पर ना ही कोई प्रशासन की नजर है ना ही स्कूल के टीचरों की यहां पर मात्र 48 बच्चे पढ़ने आते हैं जिनमें से प्रतिदिन 20 बच्चे ही पढ़ने आते हैं यहां पर देखना यह है कि कुछ बच्चों के घरवालों की लापरवाही है और कुछ यहां पर जो अध्यापक हैं उनकी लापरवाही सामने आती है यहां पर मात्र 2 टीचर हैं जिसमें से एक छुट्टी पर रहते हैं एक आते है और वह बच्चों को कितना पढ़ा पाते होंगे यह तो उनको ही पता है जिससे प्रतिदिन यहां पर बच्चों की जनसंख्या कम होती जा रही है और यहां पर कोई व्यवस्था ना होने के कारण यह बच्चों के परिजन हैं वह अपने बच्चों को प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने के लिए भेज देते हैं और इस सरकारी स्कूलों में ना भेजने के कारण यही है कि यहां पर कोई पढ़ाई का समय निश्चित नहीं है कि कितने बजे स्कूल खुलेगा और कितने बजे बंद हो जाएगा योगी सरकार यह देखना चाहिए कि कि जितने भी सरकारी स्कूल हैं वह समय से खुल रहे हैं या नहीं खुल रहे हैं टीचर आ रहे हैं और या नहीं आ रहे जिससे प्राथमिक विद्यालयों में अच्छे से पढ़ाई हो सके योगी सरकार से इतनी गुजारिश है कि इन स्कूलों को एक बार चेक किया जाए यहां पर जो खाना बनाने वाली हैं उनको भी चेक किया जाए कि अपने घर से छोटे बच्चों को लेकर आते हैं और वही रखती हैं जिससे वहां पर गंदगी फैलने की फुल गुंजाइश बनी रहती है दो-तीन साल के बच्चे साथ में लेकर आती हैं और उनको सफाई का ध्यान नहीं देते हैं

Related posts

Leave a Comment