उपनिरीक्षक (SI) सनोज कुमार को मिला वीरता पुरस्कार

उपनिरीक्षक (SI) सनोज कुमार को मिला वीरता पुरस्कार

बहसूमा। क्षेत्र के ग्राम भंडोरा के रहने वाले सनोज कुमार भडाना पुत्र प्रमोद कुमार भडाना को छत्तीसगढ़ में वीरता पुरस्कार मिला है। सनोज कुमार वर्तमान में सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन 204 कोबरा (छत्तीसगढ़) में तैनात हैं। वह 2016 में सीआरपीएफ में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। इस बाबत जानकारी देते हुए सनोज कुमार ने बताया कि उन्हें 20 जनवरी 2020 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बगैर नक्सलियों को ढेर किया था। इस अभियान में उपनिरीक्षक सनोज कुमार ने बहुत साहसिक कार्य किया एवम नक्सली को मारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी वीरता को देखते हुए उन्हें
15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस पर तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा *राष्ट्रपति वीरता मेडल* देने की घोषणा की थी। सनोज कुमार ने बताया कि बीती 7 अक्टूबर को उन्हें
हैदराबाद में RAF की 30वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय कुमार मिश्रा, गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, ने राष्ट्रपति वीरता मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। सनोज कुमार के पिता गांव में रहकर खेती-बाड़ी करते हैं। उनके चार भाई बहन हैं जिनमें वह सबसे बड़े हैं। सनोज कुमार को वीरता पुरस्कार मिलने पर उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है। समस्त गांव उनके घर पर आकर उन्हें बधाई दे रहा है। वीरता पुरस्कार मिलने से सनोज कुमार भी काफी उत्साहित दिखाई पड़ रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment