*डीएम ने ऐली-परसौली तटबंध का किया औचक निरीक्षण*

*डीएम ने ऐली-परसौली तटबंध का किया औचक निरीक्षण*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

गोण्डा जिलाधिकारीडा0 उज्ज्वल कुमार ने तहसील तरबगंज के अन्तर्गत ऐली-परसौली तटबंध का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर सभी बाढ़ चौकियां सक्रिय पाई गई तथा बाढ़ से संबंधित सारी व्यवस्था कर ली गई हैं।

उन्होंने कहा है कि बाढ़ खण्ड व आपदा प्रबन्धन सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को बाढ़ से संबंधित पूरी तैयारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ चैकियों को सक्रिय करने के साथ ही स्टाफ की तैनाती तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर तैयारी कर लें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, उप जिलाधिकारी शत्रोहन पाठक, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसओ उमरीबेगमगंज तथा बाढ़ खण्ड के अधिकारी विश्वनाथ शुक्ला सहित विभाग से संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment