गोंडा आर्य नगरभारी बारिश से हुई फसलों को नुकसान
भारी बारिश से फसलों को नुकसान हुई यहां ग्राम पंचायत पन्ना बगुलहा मजरे में पानी काजल सैलाब देखा गया बताते चलें यहां करीब 500 बीघा धान के फसलों का नुकसान हुआ आगे पी डब्ल्यू रोड की पुलिया बंधित होने के कारण जल निकासी बंधित हो गया यहां के कुछ सम्मानित नागरिक के सहयोग से जेसीबी मशीन के द्वारा जल निकासी करवाया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरहारा कुरासी पन्ना बगुलहा के काफी फसलों का नुकसान हुआ है जैसे यहां के सम्मानित नागरिकों के द्वारा एवं ग्राम प्रधानों ने बैठकर विचार विमर्श किया जिसमें लेखपाल राम बहादुर यादव प्रधान रमेश पांडे प्रधान अहमद अली प्रधान बाले राठौर अजमत अली राम भुला वन तिवारी रामदल मोरिया सियाराम मोरिया दरोगा तिवारी नान बाबू पांडे राधेश्याम तिवारी सुखदेव तिवारी बड़के तिवारी पदम नाथ शुक्ला उपस्थिति में पानी निकासी के विषय पर चर्चा हुई