*तेज बारिश से गिरे मकान जनजीवन अस्त व्यस्त*
*खेत – खलियान के साथ रास्ता भी हुआ जलमग्न*
बहराइच/जनपद बहराइच के कई गावों में मूसला धार बारिश होने की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है जिले में बुधवार देर रात शुरू मूसलाधार बरसात रुक- रुक कर जारी है लगातार बरसात के कारण जहां लोगों के घरों तक पानी भर चुका है इतना ही नहीं लगातार बरसात के कारण सड़क व खेत खलियान पानी से सराबोर है इसी दौरान विकासखंड चित्तौरा अंतर्गत ककरा सर्वहदा के मौजा कोरिन पुरवा मैं लगभग 3 दर्जन कच्चे मकान ढह गए जिले में 1989 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जो विगत 3 दिनों से लगातार बरसात हो रही है इस बरसात के कारण कोरिन पुरवा निवासी शांति देवी, हरीराम, बबलू, विनीता, रामसहाय, रामधीराज, साधुराम, कैलाश, कमलेश, पप्पू सिंह, पिंटू, बालक राम, लक्ष्मीनारायण, राकेश, लज्जावती प्रेमावती, सत्तरोहन, मीना देवी, झबरे लाल चंद्रिका प्रसाद, समोखन, रमेश कुमार, मुंशी लाल, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, चंपा, जय जय राम, राजू, ननके, रामकेवल, तिलक राम, सहजराम, शबीरा, सहादत, सरोज कुमारी शेसराज, सुनील, शीला, मंजू, रामवतार नीरू, रामदयाल, महसूक अली, सहादत अली, जैतुना, फातिमा, कमरू, वहीदा, दोष मोहम्मद, फकीर मोहम्मद, जावेद, मीना देवी, रामगोपाल, रीना देवी, राम जस, किस्मत अली, रेशमा, अजय कुमार आदि लोगों का कच्चा मकान लगातार बारिश होली की वजह से ढह गया है मकान गिरने की सूचना इन लोगों ने वार्ड नंबर 37 के सदस्य जिला पंचायत अभिमन्यु सिंह को दिया तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना तथा लोगों को आश्वासन दिया की जिसका मकान गिर गया है और रहने की व्यवस्था नहीं है उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा मन्नू भैया के द्वारा यह भी बताया गया कि लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश से आप लोग सावधान व सतर्क रहें कभी भी घर के अंदर ज्यादा से ज्यादा पानी आ सकता है इससे आप लोगों का और ज्यादा नुकसान हो सकता है इसीलिए आप लोग भी सावधान रहें तथा अपने बच्चों को भी सतर्क रखिए।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*