*पार्वती औरंगा पक्षी विहार नदी में मां की प्रतिमा का हुआ विसर्जन।*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा – शासन प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुरूप में मौर्य नगर के लोगों ने यह फैसला किया कि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन पार्वती औरंगा पक्षी विहार नदी में किया जाय,भक्तों ने जयकारे के साथ भावभीनी विदाई किया। इस दौरान,अमन कुमार मौर्य जी ने अपने सभी प्रिय मित्रों के साथ शारदीय नवरात्रि की विजय दशमी के पावन अवसर पर क्षेत्र के कई स्थानों पर माता रानी का आशीर्वाद लिया, आदिशक्ति माँ से लोक-कल्याण हेतु दुआ मांगी, विसर्जन के दौरान उपस्थित अशोक कुमार मौर्य, किशनलाल मौर्य, सर्वेश कुमार मौर्य ,आकाश मौर्य, सुग्रीव मौर्य, दीनानाथ मौर्य, राम पुकार, विपिन कुमार ,अजय मौर्य, सूरज कुमार मौर्य ,चंद्रभान मौर्य, शुभम, पवन कुमार मौर्य, सुरेश कुमार, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता, और माताएं बहने के साथ उपस्थित होकर समस्त क्षेत्रवासियों ने विसर्जन में शामिल हुए ।