विकास खंड रूपईडिह के ग्राम पंचायत बंनगाई में गड्डा व जलभराव से जुझ रहे हैं ग्रामीण।
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोंडा-जिले में दो दिन से हो रहे लगातार भारी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं लोग आपको बता दें कि आर्य नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंनगाई में जल निकासी की व्यवस्था ना होने की स्थिति में गांव के अंदर प्रवेश करने के रास्तों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है और गांव के जर्जर व गड्डे में तब्दील हो चुके रास्तो पर लोगो को निकना और भी मुश्किल हो गया है ऐ समस्या गांव के प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के अनदेखी के कारण रास्ते का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है इस रास्ते के विषय में कई बार अखबारों में खबर भी प्रकासित की जा चुकी है आपको बता तें चलें कि आर्य नगर कर्नलगंज रोड़ पर बंनगाई गांव पड़ता है सड़क के बगल में गांव होने के कारण बरसात के पानी का सही तरीका से निकास ना गोने के कारण सड़क का पानी गांवों में भर जाता है
गांव के प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के लापरवाहियों के कारण लोग इस गड्डे व किचण भरें रास्ते से निकलने को मजबूर हैं आप जान लें कि तीस वर्ष से पहले इस रास्ते पर खड़ंजे का निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या तब से अब तक तीस वर्षों में किसी ग्राम प्रधान का नजर इस गड्डे व किचण जलभराव से जुझ रहे रास्ते पर नजर नहीं पड़ा गांव के कुछ लोगों का कहना है कि क्या दुस्मनी है इस रास्ते से जो इस रास्ते का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है गांव के व कुछ राहगीरों का कहना है कि कई बार लोग इस रास्ते पर गिर कर चोटहिल भी हो चुके हैं गांव के उस रास्ते पर निकलने वाले ग्रामीणों में रामजागे कनौजिया, होली प्रसाद, सतगुरु, गंगा राम मौर्य घनश्याम वर्मा,कुंजे मौर्या जुगुल किशोर मोर्या,रिख्खीराम मौर्या, राधेश्याम मोर्या, जगनरायन मोर्या,रामेश कुमार मोर्या,राजा बाबू मोर्या शिव कुमार मोर्या, हाकीम लाल मोर्या, सरजू प्रसाद, ऐसे सैंकड़ों ग्रामीण है जो इस रास्ते की समस्या से जूझ रहे हैं।