दत्त नगर के मोहम्मद वसीम हर वर्ष बनाते है रावण के भव्य पुतले
– ललियाना स्थित बाबा काले सिंह के मन्दिर में अपने सहयोगी मोहम्मद अब्दुल व अन्य सहयोगियों के साथ रावण के पुतले को दे रहे अन्तिम रूप
– अति प्राचीन बाबा काले सिंह मन्दिर में दशहरे पर भरता है विशाल मेला, दूर-दराज क्षेत्रों पहुॅंचते है हजारों श्रद्धालुगण – विपिन महेश्वरी
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत के ललियाना गांव के बाबा काले सिंह मन्दिर में दशहरें मेले की बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है। रावण का पुतला बनकर तैयार है जिसको दत्त नगर के मौहम्मद वसीम, उनके सहयोगी मोहम्मद अब्दुल व टीम के अन्य सदस्यों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। वसीम ने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से रावण के पुतले बना रहे है। बताया कि हर बार वह पहले अधिक मनमोहक पुतला बनाने का प्रयास करते है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी खेकड़ा देहात के मंड़ल महामंत्री और प्रसिद्ध युवा समाजसेवी विपिन महेश्वरी ने बताया कि बाबा काले सिंह मन्दिर को क्षेत्र में बड़ा ही चमत्कारी मंदिर माना जाता है और इसकी ख्याति दूर-दराज क्षे़त्रों तक फैली हुई है। बताया कि जो भी भक्त बाबा के दरबार में सच्चे मन से मनन्त मांगता है तो उसकी हर मनन्त पूरी होती है। हर वर्ष बाबा के मन्दिर में दशहरे के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें ललियाना, गौना, सहवानपुर, मंसूरपुर, चमरावल, खासपुर, खैला सहित अनेकों गांव के लोग शिरकत करते है। विपिन महेश्वरी ने बताया कि कोरोना काल के बाद मेले की तैयारियों के लिए श्रद्धालुओं में बड़ा ही उत्साह देखा जा रहा है, लोग आकर बाबा के दरबार में पूजा-अर्चना कर रहे है और मोहम्मद वसीम द्वारा तैयार किये गये रावण के आकर्षक पुतले के साथ सैल्फी ले रहे है।