Lucknow थाना चौंक,,,,4=10=2022,को मिली बड़ी सफलता,,,,,,,12 लाख की फिरौती मांगने वालों को किया

Lucknow थाना चौंक,,,,4=10=2022,को मिली बड़ी सफलता,,,,,,,12 लाख की फिरौती मांगने वालों को किया गया गिरफ्तार ,क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार, दिनांक 10 2022 थाना मदनगंज क्षेत्र की रहने वाली श्रीमती पूजा शर्मा पत्नी सुमित कुमार शर्मा निवासी 538 का बटे एक बटे 24 7/10, रूपपुर खजुराहो थाना मदन लखनऊ के द्वारा थाना मदनगंज प्रशन संख्या 53 बटा 2022 धारा 364 के बाद में पंजीकृत कराया गया जिसने या अंकित किया कि उनके पति सुमित कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र शर्मा उपरोक्त को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अपने आप को पुलिस वाला बताकर और उनकी आंखों पट्टी बांधकर अपहरण कर लिया गया है,। वही अपहर्ताओं ने सुमित कुमार के नंबर से श्रीमती पूजा शर्मा को कॉल करें 1200000 फिरौती मांगी वह उससे अभी बोला कि अगर अपने आदमी की सलामती चाहती हो तो बारह लाख का इनतिजाम करो ,12,00000 वरना अंजाम बुरा होगा इस घटना का संज्ञान लेते हुए श्रीमान पश्चिमी के दौरान श्रीमान आयुक्त पश्चिमी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया वहीं वहीं जहा योगी आदित्यनाथ जी दबंगों और भू माफिया पर अपना शिकंजा कस रहे हैं वहीं ये लोग अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं चौंकी प्रभारी घैला श्री शिवमंगल सिंह को डायल 112 के माध्यम से यह सुचना प्राप्त हुई के एक मकान में ताला पड़ा हुआ है वहीं अन्दर लाइट जल रही है, कुछ गतिविधियों का भी शोर सुनाई दे रहा है वहीं पुलिस की मध्यम से जांच परताल जारी हो गई,और एक व्यक्ति को मौके से खेत में ही पकड़ लिया गया जिसने पूछ्ताछ करने पर अपना नाम रवि दिछछित बताया पिता का नाम संजय दिक्षित बताया , अपराधी एक नीतीश शिरीवस्तो ,दयाशंकर, राजेश कुमार इन सब को क्राइम ब्रांच ने घर दबोचा गिरफ्तारी करने वाली टीम श्री आनंद कुमार तिवारी प्रभारी निदेशक मध्ए गंज थाना श्री अनिल कुमार निरीक्षक प्रभारी मनिया ,, श्री अभय प्रताप सिंह थाना मदेहगंज यादव दिग्विजय यादव कर्ण प्रताप सिंह शिवमंगल सिंह हेड कांस्टेबल अशफाक थाना मड़ियांव कॉन्स्टेबल 7355 रोहित कुमार थाना मदेहगंज कांस्टेबल गोविंद सर्विलांस टीम क्राइम टीम श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, कॉन्स्टेबल नाहर सिंह क्राइम टीम श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी कांस्टेबल नवीन प्रताप सिंह क्राइम ब्रांच कांस्टेबल पवन कुमार पीआरवी 4572 होमगार्ड नंदकिशोर पीआरवी 4572 इन सब की मेहनत से थाना मध्ए गंज और चौक प्रभारी को मिली सफलता अन्य लोगों की जांच पड़ताल चल रही है घटना की साजिश एवं कार्य योजना इस अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता अंकुर तिवारी है जिसने अपने साथी में कुल राज्य शेरा सतीश गौतम रोहित गौतम रवि दीक्षित राजेश कुमार और रितेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर सुमित कुमार शर्मा को कैसरबाग चौराहे से बारा जाने वाली रोड पर 110 2022 के लगभग 8:00 बजे रात के प्राप्त जानकारी के अनुसार का काम करता है और सुमित कुमार को कैसरबाग चौराहे से वाराणसी जाने वाली रोड पर 110 2022 को लगभग 8:00 बजे रात्रि में आप आराम कल्याण प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकुर तिवारी भी बैंक में संसद का काम करता है और अब आप सुमित कुमार को एक डेढ़ वर्ष से जानता था उसे सुमित कुमार के घर वापस आने जाने वाले रास्तों के विषय में पूरी जानकारी थी गिरफ्तार अभियुक्त रवि सतीश नीतीश एवं राजेश ने बताया कि सुमित कुमार को अपहरण कर फिरौती से प्राप्त सेवा अपना बनाना चाहता था उनसे हम सभी को और हमारे से साथी को 50-50 ₹2000 प्रति व्यक्ति को देने का वादा किया था उन्होंने के लिए सुमित के लिए और के पश्चात फोन को स्विच ऑफ कर देते थे आपस में एक दूसरे का नाम नहीं लेते थे और अपने आप बताते थे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, new,Nabi Ahmad

Related posts

Leave a Comment