भगवान पार्श्वनाथ की रथयात्रा व मां पद्मावती की पालकी यात्रा निकाली
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
नवनिर्मित भव्य कलात्मक श्वेत पाषाण से युक्त जिन शासन सरंक्षिका माता पदमावती माता जिन मन्दिर बडौत का वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव श्री श्रषभदेव सभागार मान स्तंभ परिसर में बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम स्थल मान स्तंभ परिसर श्रषभदेव सभागार में भगवान श्री पार्श्वनाथ स्वामी का सौधर्म इन्द्र राजकुमार जैनसन वालो के द्वारा प्रथम अभिषेक किया गया। तत्पश्चात श्री जी का अभिषेक कर पूजन पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया ओर वही पर पदमावती माता के सौलह श्रंगार कर उन्हे खूब सजाया गया। फिर माता का अभिषेक कर पूजन पाठ आरम्भ किया गया । रात्रि कार्यक्रम मे गायक रूपेश ने पदमावती माता के भजनो से दर्शको को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को लोगो ने खूब सराहा। आज पार्श्वनाथ भगवान की रथयात्रा में सारथी बनने का सौभाग्य राजेश जैन कढाव वाले, कुबेर इन्द्र बनने का सौभाग्य निखिल जैन प्रिन्टमैन एसोसिएट ओर पालकी ले जाने का सौभाग्य सुनील जैन टोनी जैन सर्राफ को मिला। रथ में पार्श्वनाथ भगवान विराजमान थे ओर आगे पालकी में पदमावती माता विराजमान थी। जलूस मान स्तंभ से चलकर दिगम्बर जैन छोटे मन्दिर जी पहुंचा, वहा पर वेदी शुद्धी की। तत्पश्चात माता को विराजमान किया। फिर पार्श्वनाथ भगवान को बडे मन्दिर जी पहुंचाकर जलूस का समापन किया गया। इस मौके पर प्रवीण जैन अध्यक्ष दिगम्बर जैन समाज समिति , मन्त्री अतुल जैन सर्राफ, मुख्य संयोजक सुरेन्द्र जैन लोहे वाले, प्रचार मन्त्री मनोज कुमार जैन मसाले वाले, प्रमुख समाज सेवी राजेश जैन भारती, बिजेन्द्र कुमार जैन, आदिश्वर प्रसाद जैन चूड़ी वाले, आलोक जैन मित्तल, पुनीत जैन अध्यक्ष जैन मिलन, अकुंर जैन बूढपूर वाले , सुनील जैन सबगे वाले,धरणेन्द्र जैन कढाव वाले ,पकंज जैन बन्टी, मुकेश जैन, पकंज जैन बोबी , वीर बहादुर जैन, मनोज जैन पंसारी , राकेश जैन सभासद, आलोक जैन सर्राफ आदि उपस्थित रहे।