निशुल्क सरसों बीज वितरण चढ़ी मनमानी की भेंट अधिकारियों पर लगा सिर्फ करीबियों को यह लाभ देने का आरोप किसानों में भारी आक्रोश
रंजीत तिवारी
गोंडा खबर है जिले के विकासखंड इटियाथोक का जहां ब्लॉक सभागार में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा मिनीकिट बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा व कार्यक्रम अधिकारी इंद्रावती वर्मा के द्वारा किसानों को निशुल्क तोरिया( सरसौ) बीज कीट देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों की मौजूदगी तक वितरण कार्य सुचारू रूप से चला। इसके बाद विभागीय अधिकारियों की मनमानी के चलते वितरण कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई। सभागार में बैठे किसान मंच पर चढ़कर केंद्र प्रभारी मजहर हुसैन पर एक ही गांव के कई किसानों सहित अपने करीबियों को बीज किट देने का आरोप लगाते हुए कहासुनी करने लगे मंच पर मौजूद ग्राम प्रधानों के द्वारा किसी तरह आक्रोशित किसानों समझा-बुझाकर शांत कराया गया तब जाकर वितरण कार्य पुनः शुरू हो सका थोड़ी देर बाद बीज कीट समाप्त होने की बात कहकर वितरण कार्य बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से सभागार में मौजूद तमाम किसानो को घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। वही इस संबंध में जब राजकीय बीज भंडार प्रभारी मजहर हुसैन से संपर्क करने की कोशिश की गई बार-बार फोन मिलाने पर उक्त अधिकारी ने फोन नहीं उठाया जिससे बात नहीं हो पाई अब देखना यह होगा की इस प्रकरण पर जिले के तेजतर्रार जिला अधिकारी उज्जवल कुमार ध्यान देते हैं या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है यह तो आने वाला समय ही बयां करेगा