श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा में कुंभकर्ण के वध तक हुआ भव्य मंचन

श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा में कुंभकर्ण के वध तक हुआ भव्य मंचन

– डाक्टर सुन्दर एड़वोकेट व सुधीर धामा ने भगवान श्रीराम जी की आरती से किया श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा के मंचन का शुभारम्भ

– रावण के दरबार में अंगद को बेहिचक समस्त राक्षस राजाओं को शक्ति परीक्षण के लिए ललकारना बना मुख्य आकर्षण का केंद्र

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत के खेकड़ा की गांधी प्याऊ पर चल रही श्री धार्मिक रामलीला के मंचन का शुभारम्भ डाक्टर सुन्दर एड़वोकेट व सुधीर धामा ने भगवान श्रीराम जी की आरती से किया। रामलीला मंचन में रावण के दरबार में अंगद के जाने, अंगद द्वारा रावण दरबार के समस्त राजाओं और राजकुमारों को शक्ति परीक्षण के लिए ललकारने, समस्त राजाओं के द्वारा अंगद का पैर हिला तक ना पाने का भव्य मंचन हुआ। इसके बाद लक्ष्मण की मूर्छा, हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण को जीवन प्रदान करने और रावण के भाई कुम्भकर्ण का वध करने की लीला ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। रामलीला मंचन के अवसर पर प्रधान दीपक शर्मा, रामलीला के डायरेक्टर तरुण गुप्ता, नेतराम व नरेश शर्मा, महामंत्री पुष्पेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रविकांत, जतिन, अनुराग, जयंत, हेमंत धीरज, गौरव, सुनील अग्रवाल, नवाब सिंह, अरुण धामा सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment