*स्लग-फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह हुए गिरफ्तार*

*स्लग-फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह हुए गिरफ्तार*

*डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा*

*खबर है उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से जहां काफी दिनों से फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतर राज्य साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ तीन अभियुक्त गिरफ्तार. छः आदत लैपटॉप ,एक आदत स्केनर, तीन आदत प्रिंटर , पांच आदत एंड्राइड मोबाइल, एक आदत फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक आदत कैमरा मोहरआदि हुए बरामद*
*जिला महिला चिकित्सालय द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरकारी अधिकृत सी आर एस पोर्टल से मिलता-जुलता फर्जी वोटर बनाकर कुछ लोग जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बना रहे हैं*
*अज्ञात के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और कान्हा कोतवाली नगर में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा के सर्वेक्षण में टीमें गठित कर दी गई थी तभी से मुस्तैदी के साथ टीम अपना कार्य करने में कामयाब दिखी*

*जब रोहित कुमार लोकवाणी केंद्र संचालक मनकापुर ,कृष्ण कुमार कनौजिया जनपद बस्ती ,और अभय श्रीवास्तव सीएससी जिला प्रबंधक जनपद गोंडा को नगर पुलिस ने उपकरणों के गिरफ्तार कर लिया*
विजुअल
बाइट

Related posts

Leave a Comment