मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती ने विकास भवन मे किया पराग पार्लर बूथ का किया उद्घाटन
मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती अनुभव सिंह विकास भवन के प्रांगण में पराग पार्लर बूथ का उद्घाटन किया इस मौके पर उप दुग्ध शाला विकास अधिकारी अनूप कुमार यादव व इंस्पेक्टर जे पी श्रीवास्तव प्रोपराइटर प्रमोद कुमार शर्मा जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्रावस्ती के कृष्णा स्वरूप मिश्रा व विकास भवन की कर्मचारी अधिकारी गण उपस्थित रहे मुख्य विकास अधिकारी ने फीता काटकर बूथ का उद्घाटन किया और बताया की दूध के उत्पादक से सामान की बिक्री इस पराग पार्लर बूथ पर होगी और शुद्ध सामान खाने को मिलेगा सरकार की मनसा अनुरूप पार्लर बूथ का स्थापना विकास भवन के प्रांगण में कराया गया है जिसमें दूध से निर्मित सभी वस्तुएं बूथ पर मिलेंगी जो शुद्ध और स्वच्छ होंगी तथा स्वास्थ्य वर्धक।