सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में मनाया गया 2 अक्टूबर विभागाध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया ।
और गांधी जी के पुष्प माला भी चढ़ाया गया । थाना मल्हीपुर में थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने ध्वजारोहण किया । ओर गांधी जी के चित्र पर फूल माला चढ़ाया तथा तहसील जमुनहा में उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला ने ध्वजारोहण किया तथा लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज प्रबन्धक मैथली शरण श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया । व पण्डित ठाकुर प्रसाद उच्चप्रार्थमिक विद्यालय बीरगंज पटना के प्रबंधक ठाकुर प्रसाद पाठक ने ध्वजारोहण किया । गौरव पब्लिक चौधरी महाजन लाल इंटर कालेज बीरगंज पटना के प्रबंधक रुद्रसेन वर्मा ने ध्वजारोहण किया । श्री कृष्णा आदर्श इण्टर कॉलेज हरदत्त नगर गिरंट के प्रबंधक रमेश कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया