बेवफा पत्नी दूध मुहे बच्ची व अपने पति को छोड़ प्रेमी संग फरार पति द्वारा थाने पर तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी हेतु लगाई गुहार

बेवफा पत्नी दूध मुहे बच्ची व अपने पति को छोड़ प्रेमी संग फरार पति द्वारा थाने पर तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी हेतु लगाई गुहार

 

गोंडा खबर है जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र का जहां एक बेवफा पत्नी अपनी दूधमुहे बच्ची व पति को छोड़ जेवरात व नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो जिस पर पति ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देते हुए पत्नी की सकुशल बरामदगी की मांग की है प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामला क्षेत्र के परसिया बहोरी पुर का है जहां के रहने वाले संतराम दुबे ने इटियाथोक पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि वह 6 वर्ष पूर्व किसी दलाल के माध्यम से चांदनी नाम की एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी मैरिज होने के बाद कुछ दिन तो ठीक-ठाक रहा एक लड़की भी हुई उसके बाद पत्नी के बीच आपसी तनाव का माहौल बन गया पति संतराम् दुबे पंजाब के लुधियाना शहर में किसी फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा है जिसका फायदा उठाकर अंकित तिवारी कटहा घाट नाम के युवक ने उसकी पत्नी चांदनी दूवे को बहकाकर भगा ले गया संतराम दुबे ने समाचार पत्रों के माध्यम से यह भी बताया है कि पुलिस को तहरीर दिए हुए करीब 1 माह से अधिक हो गया पुलिस ने अभियोग भी पंजीकृत कर ली लेकिन विपक्षी अंकित तिवारी के गर्दन तक नहीं पहुंच पाई सहित कई ऐसे गंभीर आरोप लगाते हुए संतराम दुबे ने अपनी पत्नी को जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की है

Related posts

Leave a Comment