लखनऊ के आमीन थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया चैकिंग अभियान

लखनऊ के आमीन थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया चैकिंग अभियान और किया गया पैदल गश्त जहां एक तरफ जाम की समसिया को लेकर जूझ रहे हैं लोग वहीं बीच रोडो पर लगाकर करते रहते हैं अपनी दुकानदारी और करते हैं अपनी मनमानी लोगों समझाने का पट्टी के अन्दर दुकान लगाने को कहा गया वहीं चैकिंग के दोरान बिना हैल्मेट बिना कागज तीन सवारी के लोगों का किया गया और दी गई नसीहत के अपने वाहन के पेपर अपना हेल्मेट सर पर लगाकर चले जिससे आपको चोट न लगे,,,

 

वही लोग सुनकर अनसुनी कर देते हैं और इसि तरह की लापरवाही के कारण जान को गंवा देते हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएं अपने और दूसरों को शुरकशिक्ष रक्खे,,,,,,

लखनऊ से संवाददाता नबी अहमद मोहित राठौर,,,,,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल

Related posts

Leave a Comment