दहेज हत्या में वांछित चल रहे आरोपियों के घर नोटिस चस्पा
बहसूमा। बहसूमा थाना के बहसूमा कस्बे में दहेज हत्या में फरार चल रहे आरोपी के घर पर हाजिर होने के लिए नोटिस चस्पा कराया। समय से न्यायालय में हाजिर न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। बहसूमा थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी कय्यूम पुत्र जमील व श्रीमती अरशी पत्नी कय्यूम निवासी मोहल्ला सड़क वाला थाना बहसूमा जिला मेरठ फरार चल रहे हैं। उसकी बहुत खोजबीन की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर 23 अक्टूबर 2022 को आरोपी कय्यूम पुत्र जमील व श्रीमती अरशी पत्नी कय्यूम को न्यायालय में हाजिर होने के लिए डुग्गी मुनादी कराई गई है।इस दौरान बहसूमा थाने से उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह, उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।