*शारदीय नवरात्र के छठे दिन पूजी गई मां कात्यायनी देवी*

*शारदीय नवरात्र के छठे दिन पूजी गई मां कात्यायनी देवी*

 

प्रतापगढ़ के विकासखंड बिहार बाघराय ग्रामसभा पंचमहुआ के शराफन का भटपुरवा गांव में मां काली के दरबार के पास आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में आज नवरात्र के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा हुई।

बताते चलें नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित दुर्गा पूजा में माता के नौ रूपों की पूजा भिन्न भिन्न भिन्न दिनो होती है इसी क्रम में आज मां कात्यायनी की पूजा सराफन के भटपुरवा गांव में हुई मौके पर मौजूद आचार्य पंडित दीप नारायण तिवारी, आशीष तिवारी, ने बताया कि विकासखंड बिहार कुंडा प्रतापगढ़ बाघराय थे ग्रामसभा पंचमहुआ सराफन का भटपुरवा गांव में इस बार 2022 में पहली बार मां काली के स्थान के पास दुर्गा पूजा का पंडाल समस्त ग्रामीणों दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा लगाया गया है। अदिशक्ति जगत जननी का पूजा अर्चना समस्त ग्रामवासी कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन आरती के समय पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव, उनके भाई प्रधान रवि यादव, गब्बर सिंह, आदि लोग आरती में शामिल होते हैं। आज मां कात्यायनी के पूजा के साथ मां काली की महाआरती के लिए 351 दीप प्रज्वलित करके समस्त ग्रामवासी माता से सुख समृद्धि की कामना करेंगे। रात्रि में जगराता कार्यक्रम के लिए प्रतापगढ़ से सकीर्तन पार्टी को बुलाया गया है रात में जगराता का कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ होगा। मौके पर उपस्थित दुर्गेश,अजय,आशीष, शिवशंकर तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment