लोक, समाचार,,, न्यूज चैनल,,सच के साथ , मोहम्मद अलीम रिपोर्ट
कानपुर आउटर ब्रेकिंग
श्रद्धालुओं से भारी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी।
करीब दो दर्जन से अधिक की मौत की सूचना।
घटना से मचा हड़कम्प सूचना पर पहुँची पुलिस स्थानीय लोग और पुलिस रेस्क्यू में जुटी।
चंद्रिका देवी मंदिर उन्नाव से दर्शन कर वापस जा रहे थे गाँव कोरथा।
घायलों को भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।
साढ कस्बे के गौशाला के पास की घटना।