*रेल कर्मचारी पुरस्कृत किए गए…*
के पी पी एन
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी
गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे के विद्युत विभाग गोंडा यार्ड की प्रीएनआई व एनआई कार्य में कर्मचारियों के उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर साकेत मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, टेक्नीशियन तृतीय अभिषेक कुमार, सतीश कुमार व उमेश श्रीवास्तव को प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण/लजं. ने पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया है। इस दौरान संदीप कुमार सिंह, दुर्गेश तिवारी, मोहम्मद समीम, देव नारायण काका, राकेश यादव, विकास कुमार राम, सुमेर कुमार, रमा शंकर दुबे व अन्य कर्मचारियों ने बधाई दी है।