गैंगस्टर के विरुद्ध गोंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाही अपराध से अर्जित की गई 1373000 की संपत्ति कुर्क
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने ऑपरेशन गैंगेस्टर के तहत गैंगस्टरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी मनकापुर के पर्यवेक्षण में दिनांक, 29,9,2022 को थाना को० मनकापुर पुलिस ने मु0अ0स0- 41/22, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम-राम प्रकाश वर्मा पुत्र अनन्तराम निवासी ग्राम मलारी थाना को० देहात जनपद गोंडा थाना धानेपुर में पंजीकृत था। इसी परिपेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट गोंडा के वाद संख्या- 2254/2022 सरकार बनाम राम प्रकाश वर्मा के विरुद्ध धारा-14(1) के तहत संपत्ति कुर्की आदेश पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 29.09.2022 को क्षेत्राधिकारी मनकापुर व प्रभारी निरीक्षक मनकापुर व तहसीलदार गोण्डा के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर राम प्रकाश वर्मा की अपराध से अर्जित ग्राम सभा मलारी में स्थित भूमि कीमती ₹1373000/- (13 लाख 73 हजार) की सम्पत्ति कुर्क की गयी।