प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
मवाना।देश के तमाम जिलों में मवेशियों में फैली ढेलेदार चर्म रोग से हजारों गांयो की मौत हो चुकी है। बुधवार को राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम मवाना अखिलेश यादव को गौ माता में फ़ैल रही लंपी नामक बिमारी के संबंध में ज्ञापन दिया। जिसमें जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा ने कहा कि लंपी नामक बीमारी से रोजाना हजारों गायों की मौत हो रही है। प्राथमिक उपचार एवं दवा के अभाव में गौशाला संचालक एवं गौ पालक किसान अपना घरेलू स्वदेशी उपचार स्वयं कर रहे हैं,जो न तो संतोषजनक है और न ही पर्याप्त मात्रा में संभव है। विभिन्न गौशालाओं में रहने वाली लाखों गायों की सुरक्षा भी खतरे में है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा दिन ब दिन विकराल रूप लेती जा रही है।यदि सरकार समय रहते इस संक्रमण को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाती हैं,तो पूरे पशुधन को खतरा होगा, इसलिए इस बिमारी को महामारी घोषित करके, उचित उपचार, आवश्यक दवाओं, डॉक्टरों, एम्बुलेंस सहित आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करके बेसहारा, आश्रित और गौशालाओं में रहने वाली गायों को बचाया जा सकता है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा, ओमवीर भढ़ाना, जितेश भढ़ाना, नीरज कोहली, गौरव भारद्वाज, मोनू, पंकज, अतुल पंवार आदि लोग शामिल रहे।