डाइनिंग टेबल सजावट प्रतियोगिता से शुरू हुआ अग्रसेन जयंती का आगाज
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
गोंडा
रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह पर आज शनिवार को डाइनिंग टेबल सजावट प्रतियोगिता से शुरू हुई जिसमें तृषला जैन, प्रीति भावसिंहका और रोली कचरिया प्रतिभागी रही उसके बाद नेल आर्ट प्रतियोगिता हुई जिसमें स्वाति सिंघल, अंशिका केडिया, नेहा पचेरिया, सुरभि केडिया, रोली पचेरिया, प्रिया भावसिंहका , पूजा बंसल,रिद्धि सिंघल, आस्था अग्रवाल आदि प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया उसके बाद पेपर बैग मेकिंग प्रतियोगिता में तृषला जैन ,गौरी केडिया, उदिशा अग्रवाल ,इशिका तायल ,अंशिका अग्रवाल ,रिद्धिमा अग्रवाल सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया उधर गिफ्ट लिफाफा मेकिंग प्रतियोगिता में शिखर जैन ,आर्यन मोदी ,विधि तायल, कीर्ति सोमानी, अनंत अग्रवाल , छवि सिंघल ,अंशिका जैन, नैतिक अग्रवाल, श्रेया बंसल, परी अग्रवाल, अन्य लोग शामिल हुईं। इसके अलावा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में राधा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल , ज्योति मित्तल,शिखा सिंघल, पूजा अग्रवाल ,पूजा बंसल ,काजल अग्रवाल, सरिता महेश्वरी ,मंजू अग्रवाल सहित कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया उधर शतरंज प्रतियोगिता मे अभिषेक अग्रवाल, आशीष गोयल, वैभव गोयल, अमोल अग्रवाल , पुलकित अग्रवाल ,दीपक सिंघल, हर्ष अग्रवाल ,दिव्यांश सिंघल, राहुल सिंघल,सार्थक मोदी सहित कई प्रतिभागी रहे। जिसमें समाज की बच्चे पुरुष और महिलाओं ने हिस्सा लिया । संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों का नाम बाद में सूचित किया जाएगा इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष अजय मित्तल ,महामंत्री विकास जैन ,शिव अग्रवाल, अनिल मित्तल, अजय गर्ग, सीए पवन अग्रवाल ,आयुष केडिया, मुनीष सिंघल, अमित संघई, महेश नहारिया , अमर अग्रवाल ,सुनील नेवटिया ,विपुल मोदी, अंकुर गोयल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।