विश्व विख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को कायस्थों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा —- जनपद की चित्रांश कल्याण समिति उत्तर प्रदेश गोंडा इकाई के संरक्षक विनोद कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियर डीके की व के0के0श्रीवास्तव की मौजूदगी में समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव , मंत्री संन्तोष श्रीवास्तव ने सैकड़ों कायस्थों की मौजूदगी में जनपद के स्थानीय गांधी पार्क में विश्व विख्यात हास्य कलाकार सत्य प्रकाश उर्फ राजू श्रीवास्तव को दो मिनट का मौन रखकर दिया श्रद्धांजलि।
जिस समय चित्रांश कल्याण समिति की महिला विंग की जिला संयोजक वीणा श्रीवास्तव अध्यक्ष सुषमा श्रीवास्तव, विजित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष इंद्र बहादुर, राजकुमार, अशोक कुमार, अतुल कुमार, सुशील कुमार, प्रमोद नंदन,अजीत,अजय,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, अजय , पत्रकार बसंत श्रीवास्तव के साथ ही समिति के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व सैकड़ों कायस्थ रहे मौजूद।