ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों का रास्ता दबंग विपक्षियों ने किया बन्द उप जिलाधिकारी से लगाई गुहार

ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों का रास्ता दबंग विपक्षियों ने किया बन्द उप जिलाधिकारी से लगाई गुहार

 

रंजीत तिवारी

 

कर्नलगंज, गोण्डा । तहसील क्षेत्र के थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा रास्ता खाली कराने के लिए उपजिलाधिकारी व पुलिस से शिकायत करके गुहार लगाई गयी है। जिसे संज्ञान में लेकर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला ग्राम पंचायत कुर्था से जुड़ा है। यहाँ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भीष्म यादव द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि विपक्षीगण नकछेद पुत्र ईश्वरदीन तथा राजितराम पुत्र हरीराम सार्वजनिक आबादी भूमि में निकले रास्ते को जिससे ग्रामवासी आते जाते हैं,को अवरुद्ध कर दिया है। आरोप है कि विपक्षी रास्ते पर जानवर बांधते हैं और लकड़ी की सिल्ली रखकर गोबर का घूर लगा कर मार्ग अवरूद्ध कर दिया है। जिससे उन्हें तथा ग्रामवासियों को आने जाने में बहुत कठिनाई हो रही है। मामले में प्रधान प्रतिनिधि भीष्म यादव ने विपक्षियों पर गाली गलौज करने तथा जान माल की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। वहीं मामले को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी हीरालाल ने राजस्व निरीक्षक को सीमांकन कर रास्ता खाली कराने का निर्देश दिया है।

Related posts

Leave a Comment