पिहानी/ हरदोई

*जनता त्रस्त जिम्मेदार मस्त*

शिव भगवान दीक्षित

पिहानी/ हरदोई

विकासखंड पिहानी के ग्राम पंचायत राभा में सफाई कर्मियों और जिम्मेदारों की लापरवाही से गांव में चारों तरफ फैला गंदगी का अंबार। काफी दिन से नालियां साफ ना होने से उनमें कूड़ा सड़ चुका है और नालियों में कीड़े उत्पन्न हो गए हैं। गांव में कहीं पर भी नालियां साफ नहीं है। नालियों में घातक कीड़े उत्पन्न होने से घातक बीमारियों का खतरा पैदा हो सकता। गांव के लोग खुद नालिया साफ करने पर मजबूर हैं। गांव में स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ा दान लगाए गए थे वह भी लगभग सभी उखड़ चुके हैं । गांव के पूरब मेरिज हाल के पड़ोस में बने कूड़ा दान में काफी कूड़ा हो जाने से देहलिया और राभा को जोड़ने वाली सड़क आधी से ज्यादा कूड़े से घिरी हुई है । प्राथमिक विद्यालय के पड़ोस में बने देवी जी के मंदिर तक पूरा खड़ंजा कूड़ा और कीचड़ से पटा पड़ा है। वहां पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही राभा गांव के मजरा सैदापुर में पानी का निकास ना होने के कारण गांव के अंदर कई जगह कीचड़ भरा हुआ है जिससे राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही है आखिर कब पड़ेगी राभा गांव पर जिम्मेदारों की नजर।

Related posts

Leave a Comment